PM मोदी की आवाज में यह वायरल गाना असली नहीं AI की मदद से बना है viral song in PM Modi’s voice is not real but made with the help of AI

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पीएम मोदी (Narendra Modi) की सलामी देते हुए एक तस्वीर लगी है. बैकग्राउंड में राज कपूर की फिल्म का गाना चल रहा है.
दावा: इस पोस्ट को शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि, “गायक मुकेश द्वारा गाये गीत को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपना स्वर दिया है. “
( ऐसे ही दावे करने वाले अन्य पोस्ट के अर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं. )