बांग्लादेश का वीडियो राजस्थान का बताकर भ्रामक दावों के साथ वायरल Video from Bangladesh viral with misleading claims from Rajasthan


क्या यह दावा सही है ? : यह वीडियो भारत का नहीं बांग्लादेश का है.साथ ही यह वीडियो असली नहीं है बल्कि स्क्रिप्टेड है.

हमने सच का पता कैसा लगाया ? हमने वायरल वीडियो पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया.

  • हमारी सर्च में हमें यही वीडियो Hasira adda 2 (हंसी का अड्डा 2 ) नाम के इस फेसबुक पेज पर मिला, इस पेज पर मिली जानकारी के मुताबिक इसे बांग्लादेश के गाजीपुर से संचालित किया जा रहा है.

इस फेसबुक पेज के डिक्रिब्शन में लिखा था कि, “कोई भी हमारे वीडियो को गंभीरता से न ले, यह सिर्फ मनोरंजन के लिए है, पेज को फॉलो करने के लिए धन्यवाद. हम आपका मनोरंजन करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.” (बांग्ला से हिंदी में अनुवाद )

इस पेज पर इस तरह के और भी स्क्रिप्टेड वीडियो अपलोड किए गए हैं. हमें इस पेज पर इसी लोकेशन पर शूट की गई अन्य स्क्रिप्टेड वीडियो भी मिली.



Source link