“मेरा टाइम खत्म”,भारत की ‘शहजादी’ को UAE में हुई फांसी-परिवार ने उठाए गंभीर सवाल


“दूतावास के खिलाफ जाएंगे कोर्ट”

शब्बीर के वकील ने बताया कि अब वो दूतावास के खिलाफ कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “हम अबू धाबी में जो भारतीय दूतावास है, उसके खिलाफ केस करेंगे. जिससे किसी और भारतीय नागरिक के साथ ऐसा न हो. इस मामले में भारतीय दूतावास द्वारा जो भी कदम उठाए गए उसके सबूत मांगेंगे. हम उनसे सारे दस्तावेज मांगेंगे. हमने कॉल और ईमेल के जरिए कई बार उनसे सवाल-जवाब किया, लेकिन उधर से कोई जवाब नहीं मिला. 6-6 महीने में एक बार जवाब देते हैं.”

“सालों केस लड़ते रहेंगे, लेकिन हम वापस नहीं मिलेंगे”

शहजादी ने परिवार से आखिरी बातचीत में कहा कि वो भारत में दर्ज केस वापस ले लें और सुकून से रहें.

वो कहती हैं, “इंडिया में जो आपने केस किया है, वो वापस ले लेना. अच्छे से रहना, सुकून से. दुश्मनी मोल नहीं लेना. जो एफआईआर है वो ले लो वापस. नहीं चाहिए दुश्मनी. वकील से बोलना की एफआईआर वापस ले ले. सुकून चाहिए बस. सालों केस लड़ते रहेंगे, लेकिन हम वापस नहीं मिलेंगे. कोर्ट-कचहरी के चक्कर बंद कर दो.”

वे आगे कहती हैं,

फोन की दूसरी तरफ रोती हुई मां कहती हैं, “बेटा हमें माफ कर देना. हम कुछ नहीं कर पाए.”

दरअसल, पिछले साल बांदा सीजेएम कोर्ट के आदेश पर बांदा पुलिस ने फैज, नाजिया, उजैर और फैज की मां अंजुम सहाना बेगम के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था. जिसमें मानव तस्करी सहित कई आरोप लगाए गए थे.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, बांदा जिले के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच अधिकारी ने मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है.

(इनपुट- मनोज कुमार)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirty  ⁄    =  10